Bollywood Actor/ Actress kaise bane

Career in Bollywood Acting- क्या आप वॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्टर या एक्ट्रेस बनने का सपना देख रहे हैं। क्या आप जानना चाहते हैं कि Bollywood Actor kaise bane, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। चुकी मैं भी Film Industry में काफी टीवी सीरियल में असिस्टेंट डाइरेक्टर के तौर पर काम कर चुका हूँ, जिससे हमें Film Making की काफी अच्छी तरह से जानकारी है।

इस पोस्ट को लिखने का मकसद यही है कि मैं आप लोगो को Bollywood acting Career की सही जानकारी दूं। मैंने बहुत से आर्टिकल पढ़े हैं, जोकि सिर्फ आपको बेसिक जानकारी देते हैं, जबकि एक्टिंग फील्ड की सच्चाई कुछ और ही है। यंहा पर हम आपको जो भी जानकारी देंगे जोकि अभी तक किसी ने आपको नही बताई है। इस पोस्ट में हम आपको Bollywood Actor kaise bane इसके बारे में सटीक और सही जानकारी देंगे। मैं यंहा पर ऐसी कुछ बातें बताऊंगा जो अक्सर लोगों पता नही होती है, सिर्फ इसी वजह से लोग Acting Career में सफलता नही पाते हैं। अगर आपके मन मे भी डाउट है कि Bollywood Actor kaise bane, तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सारे डाउट दूर हो जाएंगे।

इस पोस्ट में हम आपको Acting Career की सभी बारीकियों के बारे में बताएंगे। जोकि आपको Actor बनने में मदद करेंगी। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Bollywood एक्टिंग में जाने के लिए Acting Course करना चाहिए या नही। अगर एक्टिंग कोर्स करें, तो कँहा से करना चाहिए। जिससे सफलता आसानी से मिल सके। Best Acting Institute कौन से हैं। इसके साथ ही Acting Course की फीस क्या होती है। एक्टिंग में career scope क्या है। फ़िल्म में काम कैसे मिलता है। इसका पूरा प्रोसेस क्या होता है। क्या लोग गलती करते हैं, जिससे कि वे Actor नही बन पाते हैं। इन सभी के बारे में हम इस पोस्ट में चर्चा करेंगे।

Bollywood Actor kaise bane

आजकल अनेक लोग Film Acting या फिर Bollywood Acting में कैरियर बनाने का सपना देखते हैं। अगर आपने भी Actor बनने का सपना देखा है, तो आप 12 वीं या ग्रेजुएशन के बाद Acting Course कर इस फील्ड में प्रवेश कर सकते हैं।

फिलहाल Acting में Career बनाने के लिए पढा लिखा होना जरूरी नही है। अगर आपकी एक्टिंग स्किल अच्छी है और शब्दों का उच्चारण सही है, हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ है, तो आप बिना Acting Course किये ऑडिशन देकर Film Industry में Actor बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। लेकिन Acting Course करने के लिए आप कम से कम 12वीं पास हों।

दूसरी बात ये है कि Acting Career जे लिए कोई निश्चित उम्र नही होती है। हर उम्र के लोग Acting Field में कैरियर बना सकते हैं। चाहें बच्चे हो, या बूढ़े या फिर यंग सभी के लिए यंहा पर काम होता है। अगर आपको लगता है कि आपकी acting स्किल सही नही है, तो आप सबसे पहले किसी अच्छे Acting Institute को जॉइन कर Acting course करें। इसके बाद Audition को क्वालीफाई कर एक्टर बन सकते हैं। 

ये भी पढ़े- एक्टर /एक्ट्रेस कैसे बने, ऐसा मिलेगा 100% रोल

एक्टिंग कोर्स करने का आपको फायदा ये होगा कि आपको Acting Field की अच्छी समझ हो जाएगी और वंहा पर आपको Acting Career के लिए सही गाइडेंस भी मिलेगा। इसके अलावा Film या TV Serial के लिए Audition कैसे दिए जाते हैं, इसके बारे में भी प्रैक्टिस करायी जाती है। जिससे आप एक्टिंग और ऑडिशन की सही प्रैक्टिस कर फ़िल्म या टीवी सीरियल का आसानी से ऑडिशन क्रैक कर पाएंगे। चलिये अब हम आपको बताते है कि Acting me Career Scope क्या है। 

Career Scope in Bollywood Acting

अगर Film Industry में acting के कैरियर को बात करें, तो इस सेक्टर में काफी अच्छा कैरियर स्कोप है। वो इसलिए क्योंकि आज के समय मे फ़िल्म इंडस्ट्री बहुत बड़ा बिजनेस का रूप ले चुका है। खासकर Bollywood में तो प्रतिबर्ष अनेक फिल्मे बनती है। अगर आपके अंदर टैलेंट है, तो आप भी इन फिल्मों में एक्टिंग या रोल कर सकते हैं। इसके बाद अनेक प्रोडक्शन हाउस TV Serial का निर्माण करते हैं, आपको यंहा पर भी चांस मिल सकता है। इसके साथ ही साउथ सिनेमा और भोजपुरी सिनेमा में भी हाथ आजमा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: मॉडल कैसे बनें, मॉडल बनने के लिए 4 जरूरी बातें क्या हैं?

आप विभिन्न TV शो होस्ट कर सकते हैं। Ad Films में काम कर सकते हैं। पिछले कुछ दशकों से Film Making का काम बहुत तेजी से बढ़ा है। इसलिए यंहा पर एक्टरों के लिए काम के अवसर भी बढ़े है। अगर आप मे टैलेंट और Acting स्किल है, तो आप थोड़ा आसानी से काम पा सकते हैं।

Acting Course for Career in Acting

आप अपनी एक्टिंग स्किल को इम्प्रूव करने के लिए Acting Course कर सकते हैं। जिससे आपको एक्टिंग की बारीकियां भी समझ मे आ जाएंगी। Acting Course पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनो तरह के होते हैं। पार्ट टाइम उन लोगो के लिए सही हैं, जो लोग पूरे दिन किसी अन्य काम मे व्यस्त रहते है। ऐसे में ये लोग सुबह और शाम किसी भी वक्त एक्टिंग की क्लास ले सकते हैं।

पार्टटाइम Acting Class 2 से 3 घंटे की होती है। ये कोर्स 3 से 6 माह के होते है। इसके अलावा वीकेंड Acting Course भी होते हैं जो सप्ताह में 3 से 4 दिन क्लास लगाते हैं। इसके लिए आप एक्टिंग के निम्न कोर्स जॉइन कर सकते हैं

Acting Course

डिप्लोमा इन एक्टिंग (6-12 माह) पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग (1-2 बर्ष)
फ़ास्ट ट्रैक डिप्लोमा इन एक्टिंग (6-12 माह)
सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्टिंग (3-6 माह)
डिप्लोमा इन परफार्मिंग आर्ट्स (2 बर्ष)
डिप्लोमा इन ड्रामैटिक आर्ट्स (2-3 बर्ष)
बैचलर इन परफार्मिंग आर्ट्स (3 बर्ष)

Acting Course कँहा से करना चाहिए

अक्सर लोग ये गलती कर देते है एक्टिंग इंस्टीट्यूट के चुनाव में। लोग कंही से भी एक्टिंग कोर्स कर लेते हैं, फिर जब फ़िल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिलता तो अपने भाग्य को कोसते हैं और निराश होकर मुम्बई छोडकर वापस अपने घर आ जाते हैं। आजकल तो अनेक Acting Institute चल रहे हैं, लेकिन इनमे से कुछ ही अच्छे Acting School हैं।

कुछ तो फ्रॉड टाइप के एक्टिंग स्कूल हैं, जोकि आपसे पैसे भी ले लेते हैं, फिर वंहा पर एक्टिंग सिखाने के नाम पर उल्टा सीधा एक्टिंग ट्रेनर आपको Acting की ट्रेनिंग देता है। इसलिए ऐसे acting college या acting school से कोर्स बिल्कुल न करें।

हम आपको कुछ अच्छे एक्टिंग स्कूल बताएंगे। जंहा पर आपको प्रोफेशनल लोग एक्टिंग सिखाएंगे। इसके साथ ही आपकी एक्टिंग स्किल्स निखरने में मदद करेंगे। ऑडिशन कैसे क्वालीफाई करते हैं। इन सभी के बारे में सही जानकारी मिलेगी।

हालांकि Acting School किसी को भी एक्टिंग में काम तो नही दिलवा सकते हैं। लेकिन अच्छे Acting इंस्टिट्यूट आपके अंदर ऐसी acting स्किल्स पैदा कर देंगे जिससे आप आसानी से Actor बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।

जयदादार लोग गलत एक्टिंग इंस्टीट्यूट जॉइन कर लेते हैं, जंहा पर उन स्टूडेंट्स को सही गाइडेंस नही मिल पाता है। जिसकी वजह से उनका टाइम और पैसा दोनो बर्बाद हो जाते हैं। इसलिए ऐसे एक्टिंग इंस्टीट्यूट जॉइन करें, जंहा से एक्टिंग सीखकर कुछ लोगों ने acting में काम पाया है। चलिये अब हम आपको इंडिया के बेस्ट Acting Institute के बारे में बताते हैं।

Best Acting Institute in india

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली
व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल मुम्बई
अनुपम खेर एक्टर प्रिपेर्स इंस्टीट्यूट मुम्बई अन्य शहर
किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट मुम्बई
रोशन तनेजा एक्टिंग इंस्टीट्यूट मुम्बई
बैरीजान एक्टिंग इंस्टीट्यूट मुम्बई
भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ

फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया गवर्नमेंट Film Institute हैं। यंहा पर एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। वंही नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, भारतेंदु नाट्य अकादमी ये दोनों भी गवर्नमेंट ड्रामैटिक आर्ट्स के स्कूल हैं। यंहा पर एडमिशन लेने के लिए आपने क्रमशः 6 से 10 ड्रामा किये हों। यंहा पर आपको लगभग 10 से 15 हजार के बीच प्रतिमाह स्कॉरशिप भी मिलती है। इन सभी स्कूलों में कोर्स फीस बहुत ज्यादा नही होती है। इसकर अलाव आप गवर्नमेंट कॉलेज से परफार्मिंग आर्ट्स कोर्स कर भी acting में कैरियर बना सकते हैं।

 इसके अलावा जितने भी बाकी एक्टिंग इंस्टीट्यूट हैं, ये प्राइवेट और बहुत ही Film Acting Institute हैं। यंहा पर एडमिशन के लिए आपको ऑडिशन देना होता है। इन एक्टिंग स्कूल की फीस 3 से 6 माह की लगभग 1.5 लाख से लेकर 3 लाख या इससे भी ज्यादा हो सकती है। 
Acting में काम कैसे मिलता है

एक्टिंग के फील्ड में काम ऑडिशन के आधार पर मिलता है। यंहा पर किसी भी फ़िल्म या टीवी सीरियल में काम के लिये सबसे पहले आपको ऑडिशन देना होता है। ऑडिशन में आपको एक स्क्रिप्ट दी जाती है। जो आपको कैमरे के सामने बोलकर अपनी एक्टिंग की परफॉर्मेंस दिखा सकते हैं। अगर ऑडिशन आपने पास कर लिया तो ही आपको Acting में काम मिलता है। 

इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा ऑडिशन देने की कोशिश करें। जिससे आपको अपनी मिस्टेक पता चलती रहेंगी कि आपका सिलेक्शन क्यों नही हो रहा है। इस प्रकार आपकी गलतियां दूर होती जाएगी और आप एक दिन आसानी से Acting में काम पा जाएंगे। अकसर लोग यही गलती करते हैं, वे ऑडिशन देने से घबराते हैं। जब डरना और घबराना ही था, तो एक्टिंग फील्ड में क्यों आये। सिर्फ ग्लैमर को देखकर यंहा पर न आएं। अगर आपके अंदर एक्टिंग के प्रति जुनून है और आपको कैमरे के सामने बोलने से डर और घबराहट नही लगती है, तो ही आप Acting के फील्ड में आएं। डर और घबराहट की वजह से लोग ऑडिशन सही तरह नही दे पाते, जिस्की वजह से उनका किसी भी फ़िल्म या टीवी सीरियल में सेलेक्शन नही हो पाता है। 

ये भी पढ़ें:
फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें?
फिल्म इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर कैसे बनें?
फिल्म इंडस्ट्री में वीडियो एडिटर कैसे बनें?
फिल्म इंडस्ट्री में कोरियोग्राफर कैसे बनें?
फिल्म इंडस्ट्री में सिनेमेटोग्राफर कैसे बनें?
फिल्म इंडस्ट्री में वौइस् आर्टिस्ट कैसे बनें?
फिल्म इंडस्ट्री में मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें?

चूंकि Acting के फील्ड में कॉम्पटीशन काफी हाई है, ऐसे में आप अपनी एक्टिंग स्किल को हमेशा इम्प्रूव करते रहे। कुछ लोग सोचते हैं, कि एक्टिंग में काम सिर्फ उन्हीं को मिलता है, जिनका बैकग्राउंड फ़िल्म इंडस्ट्री से है, लेकिन ये बात पूरी तरह सही नही है। अगर आपके अंदर acting का कीड़ा है, तो आप भी उनकी जगह पर हो सकते हैं।

आप आपने कैरियर की शुरुआत टीवी सीरियल या एड फिल्मो से भी कर सकते हैं क्योकि यंहा पर थोड़ा आसानी से Acting करने का मौका मिल जाता है। क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, सीआडी जिसे टीवी प्रोग्राम में तो हर एपिसोड के लिए नए चेहरे की तलाश रहती है। आप इनके प्रोडक्शन हाउस में ऑडिशन दें, यंहा पर कुछ आसानी से आप Acting Career की शुरुआत हो सकती हैं।

Acting Audition के बारे में कैसे जाने

अब बात आती है कि आपको किसी भी फ़िल्म और टीवी सीरियल के ऑडिशन के बारे में कैसे पता चलेगा। इसके लिए आओ कुछ अच्छे व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन कर सकते हैं। मुम्बई में फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई ऐसे ग्रुप है, जोकि आपसे 400 से 500 रुपये ग्रुप मेंबर चार्ज लेते हैं और आपको Acting ऑडिशन की जानकारी देते रहते हैं। दूसरा तरीका ये है कि जब भी आप ऑडिशन देने जाये, तो अपने जैसे लोगों से बातचीत करें, एक दूसरे के नंबर ले, और एक दूसरे को ऑडिशन के जानकारी बाटें।

ऑडिशन की जानकारी पाने का तीसरा तरीका ये है कि आप फ़िल्म और टीवी प्रोडक्शन हाउस, कास्टिंग एजेंसी में कास्टिंग डाइरेक्टर से संपर्क करें। कोशिश करें कि आप उनका कांटेक्ट नम्बर ले सकें। समय समय पर उनके कांटेक्ट करते रहे, जिससे आप ऑडिशन की जानकारी पा सकते हैं। फ़िल्म सिटी गोरेगांव, अंधेरी, आरामनागर इनफिनिटी मोल आदि जगहों पर काफी फ़िल्म और टीवी सीरियल के ऑडिशन होते हैं, आप यंहा भी संपर्क कर सकते हैं।

इन सभी के अलावा कुछ अच्छे फेसबुक ग्रुप भी हैं, आप इनको जॉइन कर ऑडिशन की जानकारी पा सकते हैं। इस बात का जरूर ध्यान रखना कि कंही भी ऑडिशन की फीस नही होती है। अगर आपसे रजिस्ट्रेशन या किसी के नाम पर एक भी पैसा मांगा जाए, तो आप न दें। फ्रॉड लोगों की यही पहचान है। इसके अलावा आपको कुछ लोग ऐसे भी मिलेंगे, जोकी आपसे पैसे की डिमांड करेंगे और आपको किसी भी फ़िल्म या टीवी सीरियल में काम दिलाने का वादा करेंगे। अभी ये लोग आपसे बहुत चापलूसी करेंगे पैसे लेकर गायब हो जाएंगे। बस आप इतना ध्यान रखें, रुपए देकर आप किसी भी फ़िल्म या टीवी सीरियल में रोल नही पा सकते हैं। इसलिए दलालो के चक्कर मे न पड़े।

Some Important Question Related to Acting Career

चलिये अब हम आपको कुछ इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन के बारे में बताते हैं, जो अक्सर Acting में Career बनाने वालों के दिमाग मे घूमते राहटर हैं। जिनको जानना आपके लिए जरूरी है।

Film Acting में जाने का पूरा प्रोसेस क्या है?

एक्टिंग में जानने का प्रोसेस ये है कि सबसे पहले आप Acting सीखें। इसके बाद मुम्बई आकर ऑडिशन दें। इससे पहले ये जानें कि ऑडिशन होते कँहा हैं। ऑडिशन होता कैसे हैं। सही और फ्रॉड ऑडिशन को पहचानना सीखे।

क्या बिना Acting Course किये Film या TV Serial में Acting में काम करने का मौका मिल सकता है?

किसी भी फ़िल्म या टीवी सीरियल में एक्टिंग में काम पाने के लिए किसी भी एक्टिंग में डिग्री या डिप्लोमा या सर्टिफिकेट की डिमांड नही होती है। आपने Acting Course किया है या नही। ये आपसे कोई नही पूछता है। बस आपको एक्टिंग आती हो, चाहे आपने कोर्स किया हो या नही। यंहा पर सिर्फ आपके acting टैलेंट की जरूरत है। इसलिए जरूरी नही कि Acting में career बनाने के लिए acting course करना जरूरी है।

Best Acting institute में फीस काफी ज्यादा होती है, तो हम Acting Course कैसे कर सकते हैं?

अगर आप नामी acting institute की फीस देने में सक्षम नही हैं, तो आप फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, भारतेंदु नाट्य अकादमी, महाराज सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ोदरा से acting और ड्रामैटिक आर्ट्स कोर्स कर सकते हैं। हां यंहा पर कोर्स 2 से 3 साल के होते हैं। ऐसे में कुछ लोंगो को टाइम की प्रॉब्लम हो सकती है।

क्या आप कुछ ऐसे acting institute के बारे में बता सकते हैं, जंहा पर कम फीस में एक्टिंग सीखी जा सकती है?

अगर आप ज्यादा फीस नही दे सकते हैं, तो आप पार्ट टाइम या वीकेंड acting course कर सकते हैं। इनकी फीस कम होती है। लेकिन इनकी कुछ लिमिटेशन होती है। इनका सिलेबस सीमित ही होता है। इसके अलावा आप कुछ इंस्टीट्यूट जैसे कि क्राफ्ट फ़िल्म स्कूल दिल्ली, एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन नोयडा, डिजिटल फ़िल्म एकेडमी मुम्बई, इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिएटिव एक्ससिलेंस दिल्ली जैसे इंस्टीट्यूट में Acting कोर्स कर सकते हैं। यंहा पर 3 से 6 माह के एक्टिंग कोर्स की फीस 30 से 80 हजार के आस- पास होती है।

बिना Acting Course किये हम एक्टिंग कैसे सीख सकते हैं?

आप बिना एक्टिंग कोर्स के भी एक्टिंग सीख सकते है, इसके लिए आप अच्छे थिएटर ग्रुप जॉइन करें। कुछ समय बाद आप यंहा से कमाई भी कर सकते हैं। फ्री में Acting सीखने का थिएटर ग्रुप बहुत अच्छा विकल्प है। इसके अलावा आप एक यूट्यूब चैनल बनाये। अपने दोस्तों के साथ मिलकर छोटी- छोटी शार्ट फिल्मे बनाएं। जिससे आपकी एक्टिंग में भी निखार आएगा। अगर आपका यूट्यूब चैनल लोगों को पसन्द आने लगा तो आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइजेशन कर इससे कमाई भी कर सकते हैं।

क्या Actor बनने के लिए गोरा, खूबसूरत और अच्छी बॉडी होना जरूरी है?

फ़िल्म इंडस्ट्री में हर तरह के लोगों की डिमांड होती है। एक्टर बनने के लिए जरूरी नही की आप गोरे, खूबसूरत और बॉडी हों। यंहा पर करैक्टर के हिसाब से लुक की मांग होती है। जयदादार लीड रोल के लिए अच्छा लुक और सही बॉडी की डिमांड होती है। पर इसके लिए भी जरूरी नही कि आप बहुत गोरे और बॉडीबिल्डर हों। अगर आप नार्मल भी हैं, तो भी चलेगा। आपका चेहरा कैमरा फ्रेंडली होना चाहिए। फिलहाल Acting में हर तरह के लोगों के लिए काम है।

Film industry में फ्रॉड लोगों की पहचान कैसे करें

आज के समय मे फ़िल्म इंडस्ट्री में अनेक दलाल टाइप के लोग हैं। जिनका काम सिर्फ आपसे पैसे ठगना है। अगर आपसे कोई ते कहे कि आप हमें इतने पैसे दें, तो मैं आपको फ़िल्म या टीवी सीरियल में रोल दिलवा दूंगा। इसका सीधा मतलब ये फ्रॉड है। किसी भी film या TV Serial में काम पैसे से नही मिलता है। यंहा पर सिर्फ आपके टैलेंट ही काम आता है।इसके अलावा जब भी आप ऑडिशन देने जाएं तो अगर वंहा पर आपसे किसी भी तरह का कोई चार्ज मांगा जाए, तो वो फ्रॉड ही है। इस प्रकार आप फ्रॉड लोगों से बच सकते हैं।

Audition क्या होता है?

जिस तरह जब आप किसी भी नौकरी के लिए जाते है, तो वंहा पर आपको इंटरव्यू देना होता है। इसी प्रकार Acting में काम पाने के लियर आपको ऑडिशन देना होता है। इसमें ऑडिशन के समय आपको एक स्क्रिप्ट दी जाती है। जिसे आपको 10 से 20 मिनट में याद करना होता है। फिर आपको उस डायलॉग के साथ में अपनी acting करके दिखानी होती है। अगर आपकी एक्टिंग मांगे गए करेक्टर के हिसाब से सही होती है तो आपको उस Film या TV Serial में काम मिल जाता है।

Film या TV Serial के लिए Audition kaise दें?

ऑडिशन के समय अक्सर लोग भयभीत हो जाते है, जोकि उनको असफलता का मुख्य कारण होता है। अक्सर ऑडीशन की डेट हमे पहले ही पता चल जाती है। इसलिए आप जिस करैक्टर के लिए ऑडिशन देना है, उसके हिसाब से घर पर सीसे के सामने खूब प्रैक्टिस करें। ऐसा करने से आपके अंदर कॉन्फिडेंस आएगा और आप सही ऑडिशन दे पाएंगे। जिस तरह कर कैरेक्टर की डिमांड है, आप उसी का लुक बनाकर ऑडिशन देने जाए, तो आसानी से सफल हो सकते हैं।

ज्यदातर लोग यर गलती करते हैं कि अगर भिखारी के रोल के लिए ऑडिशन देने जा रहे है, तो वे बिल्कुल हीरो जैसा लुक बनाकर जाएंगे। जिससे आप निश्चित ही असफल होंगे। अगर आप भिखारी के करैक्टर के लिए ऑडिशन देने जा रहे है, तक रियल लाइफ में जिस तरह के भिखारी होते है, ऐसा लुक बनाकर जाएं, तो सफल होने के चांस बढ़ जाते हैं। इसी प्रकार आप जिस भी जिस करैक्टर के लिए ऑडिशन देने जाएं उसी का लुक अपना बनाए। 

जब ऑडिशन देने जाएं, तो डरे या घबराए नही। डर और घबराहट किस बात की। मुम्बई में तो प्रतिदिन सैकड़ो ऑडिशन होते हैं, इसलिए बिना डरे ऑडिशन दे। सेलेक्शन हुआ तो अच्छा नही तो अगले ऑडिशन के लिए तैयार रहे। 
जब भी ऑडिशन देने जाएं, तो स्मार्ट लोगों को देखकर ये मत सोचे कि इनके चलते आपको काम नही मिलेगा। पूरे कॉन्फिडेंस से ऑडिशन दें। यंहा पर स्मार्ट और खूबसूरत लोगों की जरूरत नही है। यंहा पर सिर्फ एक्टिंग के टैलेंट की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में कैसे जाएं, 10 बेस्ट ऑप्शन

Film या TV serial में जल्दी रोल कैसे पा सकते हैं?

यंहा पर काम पाने का कोई शॉर्टकट नही है। हां इतना जरूर है, अगर आपने सही स्ट्रेटजी अपनाई तो कुछ आसानी और जल्दी से काम पा सकते हैं। सबसे पहली बात आप ज्यादा से ज्यादा ऑडिशन दे। अगर ऑडिशन में असफल हुए हैं, तो उस वजह को जानने की कोशिश करें और उस गलती को दूर करें। फिल्मो में काम पाना थोड़ा कठिन हो जाता है। इसलिए आप TV Serial, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, एड फिल्मे इनके लियर ऑडिशन दें। यंहा पर आपको कुछ आसानी से Acting में काम या रोल मिल जाता है। इसके अलावा आप मॉडलिंग के जरिये भी एक्टिंग में आ सकते हैं।

124 thoughts on “Bollywood Actor/ Actress kaise bane”

  1. Mera naam samir hai
    Me 10th class student hu
    Mujhe acting ka shok h
    Mujhe acting bauhut pasand hai
    Me Bollywood ka actors Banna chata hu
    Me YouTube par famous hona chahta tha lekin success nahin hua
    Lekin mujhe English nahin aati
    Please mujhe one 1moka de
    My formM M84+V8 Mohanpura, Rajasthan and harsuliya Phagi Jaipur Rajasthan search to map

    Reply
    • Youtube sabse accha plateform hai Comedy video banaye and acting sikhne ke saath earn bhi kare. And jab acting strong hojaye to film or tv serial ke liye audition de.

      Reply
  2. Hello,
    I am Ravi Kumar Besar…Qualification 12th
    Mari Ruchi acting me hone ke Kaaran
    Aage ke study nhi ki ,,,,,
    I love acting,,,,,,😘📺📽️🎥🎞️🎬🎬🎬🎬🎬🎬🎬🎬🎬🎬🎬🎬🎬🎬🎬🎬

    Reply
  3. Muje Bachpan se hi actor bna tha but family ki via se me apne career ke bare me soch nahi ska please koi meri help kr skta h to muje contact kre 🙏🙏🙏🙏9045135555

    Reply
  4. I also wnt to become a actor but muje ye nahi pata kya kya karna parata h m acting bhi achi kar leta hu but mere papa mere ko doctor banana chate h but m actor banana chata hu

    Reply
  5. May bhi actor bana chatihu l want become actor bana Mara spans ha but Mara papa nahi rajzi ho ga Nani so I want become actor

    Reply
  6. Hllo main actor banna chahti hun Mera yah kafi time se sapna hai ki main actor ki Banu aur abhi main study kar rahi hun aur meri acting bhi bahut acchi hai jaise main class mein acting karti Hun tu Meri class ko bahut pasand aata hai meri acting per agar aap chahte ho to audition ke liye aap hamen bula sakte ho please jarur bhulaye

    Reply
  7. Sir Mai bhi actor banana chata hu aur mai U.P. se hun maine 10 class se soch rakha hai ki mujhe actor banana hai aur ab mai Graduation hu aur maine German sikhi hai aur ab mai Gurugram me Concentrix Job karta hu lekin mere samne ek samasya hai ki mai acting Institute kaise Join karu iske liye mujhe Job chodkar Mumbai ana padega aur jab chod di jaygi to mai Institute ki fee to de dunga lekin mai room ka rent aur khane ka khrcha kha se nikalunga vha pe kharcha niklna bahut muskil ho jayega na ye problem hai sir. Isliye mai acting ko Khatte angur bataker apne dil ko shant kar leta hu.

    Reply
  8. Type here..helo i am rohit i love acting i know acting very well and i am also a tiktoker you can check my page on mx takatak ‘rohit the king of hearts’ please hdlp me to gain my aim in acting.

    Reply
  9. Me bi hero bana chata hu or south super star Ramcharn ka fan hu mujh bi ak baar mujhe moka do my age 18 my mobile number
    7014691100 thanks 😊😊😊😊

    Reply
  10. Hello mam
    My name is gauri thakur
    My age 11 years
    My dream is actor
    Mujse English Sahi aati h
    Mam reply my message

    Reply
    • Kaam ke liye aap mumbai me kisi acche production house and casting agency me audition de, but dhyan rakhe ki fraud type ke logon se bache.

      Reply
  11. Hiii
    my name is kartiki mangesh solkar i am 12 year old .mujhe actor bana cahti hu lekin mere perents ko pata nhi he me kuch bada karana cahti hu mujhe class join nhi karni put actor bana he 😇😇😔😣😣

    Reply
  12. Mam plzz mujhe reply de do aor mujhe kya karana he vo bata do mera acting ke siva aor koi sapna nhi he actor hoke hi rahugi lekin mujhe bata do me kya karu me pehle mira road rehti thi vaha studio he 1 me kya karu mujhe acting bahot aachi aati he me life acting mehi gurana cahti hu but mujhe samj nhi aa raha he ki me kya karu ab me nalasopara me rehti hu vaha 1 choti bacchi matlab vo 6/7 sal ki hogi vo shayad t.v. show me aati he mujhe bhi aana he me dance bhi aachi hu singing me aachi hu aor acting me bhi plzz help me i am request you 😔😔😔😔

    Reply
  13. I love acting very much I post some videos on instagram in which I explore my acting..I wanna a become an actress in future.I am waiting for one opportunity to become an actress

    Reply
  14. Sir Mera bhi sapana hai ki TV me Aau aur naam rosan Karu please sir yah Mera aur Mera MAA Ka bhi sapana hai please sir aik mooka dijiye please sir aik chance dijiye please sir please sir

    Reply
  15. Hy
    sir my name is raju in my dream in bollywood actor but i am blong in poor family i want to make my career by going to bollywood plz my help you sir

    Reply
  16. Hey i am baby chaurasia study in class 7 i am 14 year old and my hobby dancing and acting and my aim actress on tv sereal i loved only dancing and acting plzz support me i am meking from shot video my id @official girl baby 2 no. My id plzz guys support me my goal is acting plus actress

    Reply
  17. I am Saher faran from Karnataka actor banna mere bachpan ka sapna hai but I belong to a middle class family kya mai mera sapna pura kar sakta hoon mujhe mera a sapna pura karne ke liye kya karna hoga

    Reply
  18. hey ! am piyush from jaipur
    my age is 17 and I study in class 11
    mera bhi sapna hai ki me actor banu
    so man you help
    how can I do acting and from where

    Reply
  19. My self nupur Bhardwaj i want to be acters. It’s my dreams from my childhood. And i wants to be a best 👍 acters. I love❤ acting because I feel here cool😎 and better. Not for money , for great and amazing person. That’s fine everyone can got her talent . So i hope everyone person who can be a best acters i wish God help them 😊 thanks
    🙏🙏 jai hind jai bharat.

    Reply
  20. Mam me Mamta mera bachpan se sapna hai ki me ek actor banu aur mujhe acting and dancing aati to batai ki me kya karu ki me actor ban sakti hu agar koi free audition le to please mujhe bta dena

    Reply
  21. Sir Mera naam Lalit Kumar hai aur mai kanpur ka hu sir Mera bhi sapana hai ki film me actor ka roll karun please sir aapka aashirwad mil jaaye to yah sab sambhav ho sakta hai please sar please sir chote se sapane ko pura kar dijiye sir please sir aik moka dijiye please sir sir ye Mera phone no hai sir 9026386052

    Reply
  22. Asalm walkom my md Aleem uddin my miryalaguda Telangana sy hu awr aap film my kaam karra chatha hu ju bhei kaam melegga sab koch aacha karonga ansha Allah zaroor purra hugga

    Reply

Leave a Comment