Director Kaise Bane

Director kaise bane – अगर आपका भी सपना फ़िल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर बनने का है, तो इस आर्टिकल में मैंने Film Director kaise bane इससे संबंधित सारी डिटेल में जानकारी दी है। जिससे आप ये सही से समझ पाएंगे कि फ़िल्म या टीवी इंडस्ट्री में डायरेक्टर बनने का सही प्रोसेस क्या है।

अक्सर बहुत से लोगों को नही मालूम होता है कि वे Director kaise ban sakte hai, जिस वजह से ये लोग जाने अनजाने में किसी भी दलाल के चक्कर मे पड़ जाते हैं या गलत रास्ते पर चल देते हैं, जिससे वे फ़िल्म डायरेक्टर भी नही बन पाते हैं और उनका पैसा भी बर्बाद हो जाता है। फिलहाल मैं आपको इतना बता दूं, इस आर्टिकल के जरिये आप 99% फ़िल्म या TV Director बनने का सपना पूरा कर पाएंगे। How Become a Film Director in Hindi चलिये इसके बारे में जानते हैं।

Director kaise bane

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए सबसे जरूरी है कि आपकी मेकिंग में रुचि होनी चाहिए। ऐसा न हो कि आप सिर्फ ग्लैमर को देखकर इस इंडस्ट्री में आना चाहते हैं तो आप इस इंडस्ट्री में न आये। अगर आपके अंदर पैशन है, आपकी फिल्म मेकिंग में रुचि है तो आप इस फील्ड में आसानी से सफ़लता हासिल कर पाएंगे।

फ़िल्म डायरेक्टर बनने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले फिल्म डायरेक्शन से संबंधित कोर्स करना होता है। फिर उसके बाद किसी भी डायरेक्टर के पास इंटर्न के तौर पर कुछ महिनों तक काम करना होता है। फिर उसके बाद आप फ़िल्म या TV Serial Director के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में आसानी से काम पा सकते हैं।

Qualification for film director

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कैंडिडेट को कम से कम 12th पास होना चाहिए, जिसके बाद ही आप film direction course में एडमिशन पा सकते हैं। हालांकि काफी Film Institute ग्रेजुएशन के बाद ही फिल्म Direction कोर्स में एडमिशन देते हैं।

ये भी पढ़े:
एक्टर/एक्ट्रेस कैसे बनें?
फिल्म सिनेमेटाग्राफर?
फ़िल्म में वीडियो एडिटर कैसे बनें?

आपको बता दें इंडिया में फ़िल्म डायरेक्शन के लिए सबसे अच्छा संस्थान फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और सत्यजीत रे फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट कलकत्ता है। ये दोनों गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट हैं, इसलिए इनमे एडमिशन के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है, क्योंकि इनमे सीटें कम ही होती है, और कैंडिडेट काफी ज्यादा होता है। हर स्टूडेंट चाहता है कि उनको इन संस्थानों में एडमिशन मिल जाये।

Film Director banne ke liye course

डिप्लोमा इन फ़िल्म डायरेक्शन
डिप्लोमा इन फ़िल्म डायरेक्शन एंड प्रोडक्शन
डिप्लोमा इन वीडियो प्रोडक्शन
बैचलर इन फ़िल्म मेकिंग
बीएससी इन फ़िल्म मेकिंग
बीए इन फिल्म मेकिंग
बीए इन फ़िल्म प्रोडक्शन
पीजी डिप्लोमा इन फ़िल्म डायरेक्शन
पीजी डिप्लोमा इन फ़िल्म डायरेक्शन एंड प्रोडक्शन
एमएससी इन फ़िल्म डायरेक्शन
एमएससी इन फ़िल्म मेकिंग
एमए इन फ़िल्म मेकिंग
बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
मास्टर इन जर्नलिज्म

इन सभी कोर्स में से आप Film director banne के लिए कोई सा भी कोर्स कर सकते हैं। लेकिन फिल्म डायरेक्शन बनने के लिए सबसे अच्छा कोर्स डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा इन फ़िल्म डायरेक्शन होता है, क्योंकि इसमें सिर्फ आपको फिल्म डायरेक्शन के बारे में ही डिटेल में पढ़ाया जाता है। जिससे आपको फ़िल्म डायरेक्शन की अच्छी नॉलेज होती है।

वंही बीएससी फ़िल्म मेकिंग, बीय फ़िल्म मेकिंग, एमए फ़िल्म मेकिंग और एमएससी फिल्म मेकिंग कोर्स में फिल्म इंडस्ट्री के सारे सब्जेक्ट पढ़ाये जाते हैं, जैसेकि कैमरा एंड लाइटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, स्क्रीन प्ले राइटिंग, साउंड इंजीनियरिंग, सिनेमेटोग्राफी, वीडियो एडिटिंग, वौइस् एडिटिंग, आदि सब्जेक्ट पढ़ाये जाते हैं। इसमे स्पेशल फ़िल्म डायरेक्शन नही पढ़ाया जाता है।

इसके अलावा जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स में पत्रकारिता, एंकरिंग, साउंड इंजीनियरिंग, वीडियो एडिटिंग, व फ़िल्म एंड टीवी प्रोडक्शन एंड डायरेक्शन की बेसिक नॉलेज ही दी जाती है। जिस वजह से फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए ये कोर्स उतना अच्छा नही है, लेकिन ये तो जरूर है, कि इस कोर्स के बाद भी आप फ़िल्म डायरेक्टर बन सकते हो।

Film Directon course fees

इन कोर्स की फीस 50 हजार सालाना से लेकर 2 लाख प्रतिबर्ष तक होती है। ये डिपेंड करता है कि आप किस तरह के फिल्म मेकिंग इंस्टीट्यूट से कोर्स कर रहे हैं। अच्छे और रेपुटेड film institute में फीस ज्यादा होती है। वंही गवर्नमेंट फिल्म संस्थानो की फीस बहुत कम होती है, लेकिन इनमे एडमिशन उतनी आसानी से नही होता है।

Film Direction Course kitne saal ka hota hai?

डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स 1 साल से लेकर 2 साल तक के होते हैं। बैचलर डिग्री कोर्स जैसेकि बीए, बीएससी ये 3 साल के होते हैं और मास्टर डिग्री कोर्स 2 साल के होते हैं।

ये भी पढ़े:
फिल्म में मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें?
टीवी सीरियल एक्टर कैसे बनें?
फ़िल्म साउंड इंजीनियर कैसे बनें?

Film Direction me Admission kaise hoga

निजी film institutes में तो आपको डायरेक्ट ही एडमिशन मिल जाता है, लेकिन गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट में प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है। इसके लिए हर साल आवेदन आते हैं।

Film Director salary

सबसे पहले आप फ़िल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर बनते हैं, वो भी एंट्री लेवल के, तो इस दौरान आपको सैलरी कम ही मिलती है। फिलहाल फिल्मों में तो प्रोजेक्ट के हिसाब से सैलरी मिलती है, जोकीं शरुआत में भी लाखों रुपए हो सकती है। अच्छा अनुभव होने के बाद करोडों रुपयों तक आपको एक फिल्म के मिल जाएंगे। वंही टीवी सीरियल में शुरुआत में 25 से 30 हजार रुपये प्रतिमाह मिल जाते हैं, जोकीं अनुभव के साथ बढ़ता जाता है।

Film Direction ke best institute

फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट
भारतीय विद्या भवन दिल्ली
जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी भोपाल
व्हिशलिंग वुड्स इंटरनेशनल मुम्बई
एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन नोएडा
इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव एक्सलिलेंस मुम्बई

Faq- Related to director kaise bane

बिना कोर्स किये फ़िल्म डायरेक्टर कैसे बनें?

काफी लोग ये जानना चाहते हैं कि वे बिना किसी फ़िल्म डायरेक्शन कोर्स किये ही Film Director kaise ban sakte han, तो हम आपको बता दें, बिल्कुल बिना कोर्स किये भी आप फिल्म या टीवी सीरियल में डायरेक्टर बन सकते हैं, वो भी बहुत आसानी से। इसके लिए आप सबसे पहले किसी फिल्म या टीवी सीरियल के प्रोडक्शन हाउस में जुगाड़ करके 1 से 2 साल तक इंटर्न या असिस्टेंट के तौर पर काम करें। इससे आपको फिल्म डायरेक्शन की सही समझ हो जाएगी। फिर आप बड़े आसानी से फिल्म या टीवी सीरियल में काम पा सकते हैं।

फिल्म director banne ke liye kya kare

1: सबसे पहले 12th या ग्रेजुएशन करें।
2: फिल्म डायरेक्शन कोर्स में अप्लाई करें।
3: किसी अच्छे फिल्म इंस्टीट्यूट में एडमिशन लें।
4: फिर अच्छे प्रोडक्शन हाउस में इंटर्नशिप करें
5: इसके बाद आप असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम पा सकते हैं।
6: अच्छा अनुभव हासिल करने के बाद इंडिपेंडेंट फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं।

क्या फिल्म डायरेक्टर बनना मुश्किल है?

इतना मुश्किल भी नही है और इतना आसान भी नही है, की आपने कोर्स किया और तुरंत काम मिल जाएगा। आपको 2 से 4 महीने तक संघर्ष तो करना ही पड़ेगा। इस दौरान हिम्मत न हारें। बल्कि काम पाने का तरीका खोजें।

फिल्म डायरेक्टर का काम कैसे मिलेगा?

फिल्म डायरेक्टर के तौर पर काम पाने के लिए आपको फिल्म डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर से संपर्क करना होगा, उनसे अपने लिंक बनाना होगा। तब कंही जाकर आपको काम मिल पायेगा। बिना लिंक के आप काम नही पा सकेंगें इसलिए इंडस्ट्री के लोगों से अच्छी जान- पहचान बनाएं।

ये भी पढ़े:
फ़िल्म में कोरियोग्राफर कैसे बनें?
फिल्म सेट डिज़ाइनर कैसे बनें?
फिल्म आर्ट डायरेक्टर कैसे बनें?

फिल्म का डायरेक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

फ़िल्म डायरेक्टर बनने के लिए कैंडिडेट को फ़िल्म डायरेक्शन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट करना होता है, अगर करना चाहे तो। फिर उसके बाद किसी भी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस में असिस्टेंट डायरेक्टर के पास इंटर्न के तौर पर काम करना होता है। फिर उसके बाद कैंडिडेट असिस्टेंट बनते हैं। फिर अच्छा अनुभव होने के बाद फिल्म डायरेक्ट बन सकते हैं।

क्या फिल्म बनाना अच्छा करियर है?

फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर काफी अच्छा बनाया जा सकता है, क्योंकि आज के समय मे फ़िल्म इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ कर रही है। पहले कभी इस फील्ड में लिमिटेड ही सोर्स हुआ करते थे, लेकिन आज हर साल भारत मे ही विभिन्न भाषाओं में सैकड़ों फिल्में बनती हैं, जिस वजह से फिल्म मेकिंग प्रोफेशनल की काफी डिमांड रहती है। इसके अलावा अब तो वेब सीरीज का भी खूब स्कोप है। जिस वजह से इसमे कैरियर की और भी ऑपर्चुनिटी बढ़ी हैं। आप टीवी सेरिअल्स में भी डायरेक्टर या असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कैरियर बना सकते हैं।

फिल्म डायरेक्टर का क्या काम होता है?

फिल्म डायरेक्टर का काम सफ़लतापूर्वक फिल्म बनाना होता है। वह फ़िल्म निर्माण की पूरी रूपरेखा तैयार करता है। फिल्म बनाने की सारी जिम्मेदारी फिल्म डायरेक्टर की ही होती है। बाकी सभी लोग फ़िल्म डायरेक्टर के निर्देष के अनुसार काम करते हैं।

फिल्म डायरेक्टर के लिए 11वीं में कौन सा ग्रुप लेना चाहिए?

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कैंडिडेट 11वीं और 12वीं की पढ़ाई किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी नही कि आपने किस स्ट्रीम से पढ़ाई की है। हर स्ट्रीम के स्टूडेंट्स फिल्म मेकिंग कोर्स कर सकते हैं।

क्या आज के समय मे फ़िल्म डायरेक्टर बनना मुश्किल है?

आज के समय मे बहुत सारे लोग फ़िल्म इंडस्ट्री के ग्लैमर को देखकर इसमे कैरियर बनाना चाहते हैं, जिस वजह से काफी कंपटीशन बढ़ गया है। लेकिन उसमे से बहुत ही कम लोग संगर्ष कर पाते हैं। जो लोग संघर्ष कर लेते है, तो वे एक न एक दिन फ़िल्म डायरेक्टर बन जाते हैं। या इंडस्ट्री में तभी आयें, जब आपके अंदर धैर्य हो और आपका सपना सिर्फ फ़िल्म डायरेक्टर बनना ही हो। तो आपके लिए फ़िल्म डायरेक्टर बनना ज्यादा मुश्किल नही होगा।

डायरेक्टर बनने में कितना समय लगता है?

सबसे पहले आपको 1 से 3 साल तक कोर्स करना होता है। फिर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर 4 से 5 साल तक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करना होता है। फिल्मों में कई लेवल के असिस्टेंट डायरेक्टर होते हैं, उनको उनकी पोजिशन के अनुसार ही सैलरी मिलती है। एक डायरेक्टर बनने में आपको 4 से 7 साल के बीच समय लग सकता है।

एक फिल्म निर्देशक दिन में कितने घंटे काम करता है?

एक फ़िल्म डायरेक्टर रोज 10 से 12 घंटे तक काम करता है, कभी कभी तो 15 से 20 घंटे लगातर भी काम करना पड़ जाता है। यंहा पर दिन और रात किसी भी समय काम करना पड़ सकता है।

डायरेक्टर का मतलब क्या होता है?

डायरेक्टर का मतलब निर्देशक होता है। एक फ़िल्म डायरेक्टर फ़िल्म को निर्देशित करने का काम करता है।

गरीब लोग film Director kaise bane?

अगर आप गरीब हैं और फ़िल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं तो सबसे अच्छा है कि आप कोर्स करने के बजाय डायरेक्ट ही इंटर्न के तौर पर किसी भी फ़िल्म या टीवी सीरियल में काम पाने की कोशिश करें। अगर आपको लगता है कि आपको कोर्स करना है तो फिर आप गवर्नमेंट संस्थान से फिल्म डायरेक्शन, फ़िल्म मेकिंग या मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म कोर्स करें। इस तरह से गरीब लोग बहुत ही कम खर्च में Film Director ban sakte han।

ये भी पढ़ें:
फिल्म में प्रोडक्शन मैनेजर कैसे बनें?
म्यूजिक डायरेक्टर कैसे बने?
वौइस् आर्टिस्ट कैसे बनें?

उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Director kaise bane पसंद आया होगा, क्योंकि इस आर्टिकल में Film Director banne का पूरा प्रोसेस डिटेल में बताया है। अगर फिर भी आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप कमेंट के माध्यम से पूंछ सकते हैं।

1 thought on “Director Kaise Bane”

Leave a Comment