RJ Meaning in Hindi – आरजे का मतलब क्या होता है? RJ कैसे बनते है? कौन सा कोर्स करें, बेस्ट इंस्टीट्यूट कौन सा है? आदि की डिटेल में जानकारी।
आप सभी ने RJ का नाम तो सुना ही होगा। लेकिन इसका मतलब क्या होता है (RJ Meaning in Hindi) बहुत ही कम लोगों को मालूम होता है। अगर आपको भी इसका मीनिंग और मतलब नही पता है तो यंहा पर आपको आरजे से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
RJ Meaning in Hindi
आरजे (RJ) का फुल फॉर्म रेडियो जॉकी होता है। इस तरह आरजे का मतलब रेडियो जॉकी होता है। रेड़ियो पर जो भी व्यक्ति कोई भी टॉक शो होस्ट करता है, उसको रेडियो जॉकी कहते हैं।
ये भी पढ़ें:
रेडियो जॉकी कैसे बनें?
टीवी एंकर कैसे बनें?
एक्टर या ऐक्ट्रेस कैसे बनें?
Radio Jockey kaise bane
रेडियो जॉकी बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से 12th पास होना चाहिए। उसके बाद इससे संबंधित कोर्स करके रेडियो जॉकी बना जा सकता है।
Radio Jockey banne ke liye Course
सर्टिफिकेट इन रेडियो जॉकी
डिप्लोमा इन रेडियो जॉकी
डिप्लोमा इन मास कॉम्युनिकेशन एंड जर्नलिज़म
बीएससी इन मास कॉम्युनिकेशन
बीए इन जर्नलिज्म
बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन
एमए इन जर्नलिज्म
एमएससी इन मास कॉम्युनिकेशन
पीजी डिप्लोमा इन मास कॉम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म
मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन
डिप्लोमा इन रेडियो प्रोग्रामिंग व ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन रेडियो प्रोडक्शन व रेडियो जॉकी
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रेडियो एंड ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट
सर्टिफिकेट कोर्स इन रेडियो जॉकिंग
RJ Course Fees
रेडियो जॉकी से संबंधित कोर्स की फीस 30 हजार से लेकर 3 लाख के बीच होती है। अगर आप सर्टिफिकेट इन रेडियो जॉकी या डिप्लोमा इन रेडियो जॉकी कोर्स करते हैं तो इसकी फीस 30 हजार से 1 लाख के बीच होती है। RJ Meaning in Hindi.
वंही अगर आप रेडियो जॉकी बनने के लिए मास कॉम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा करते हैं तो इसकी फीस 10 हजार से 1 लाख रूपये सालना तक होती है। ये डिपेंड करता है कि आप किस तरह के कॉलेज से कोर्स करते हैं। अगर आप सरकारी कॉलेज से कोर्स करेंगे तो वंहा पर फीस बहुत कम होगी और अगर प्राइवेट कॉलेज से करेंगे तो वंहा पर फीस ज्यादा होगी।
Scope in Radio Jockey
आज के समय में मीडिया इंडस्ट्री में रेडियो जॉकी (RJ) के लिए काम की कमी नहीं है। आप एआईआर से लेकर टाइम्स एफएम, रेडियो मिड−डे, रेडियो मिर्ची, रेडियो वाणी व अन्य लोकल रेडियो स्टेशंस में रेडियो जॉकी की जॉब कर सकते हैं। थोडा अनुभव प्राप्त करने के बाद वॉइस ओवर आर्टिस्ट, लाइव शो होस्ट, रियलिटी शो, टेलीविजन शो व फिल्मों में काम के लिए भी ट्राई कर सकते हैं। फिलहाल अगर आपके अंदर बोलने और मनोरंजन कराने की कला है तो आपको इस फील्ड में जॉब मिलने में कोई दिक्कत नही होगी।
ये भी पढ़ें:
फिल्म मेकिंग में कैरियर कैसे बनायें?
मास कॉम्युनिकेशन कोर्स की डिटेल में जानकारी
फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें?
RJ ki Salary kitni hoti hai
इस फील्ड में सैलरी की कोई लिमिट नही होती है। सैलरी आपकी स्किल्स और अनुभव पर निर्भर करती है। इस फील्ड में शुरुआत में तो आपको 15 से 20 हजार मासिक सैलरी मिल सकती है। लेकिन एक बार पहचान मिलने के बाद 50 से 60 लाख या इससे भी ज्यादा का आप सैलरी पैकेज हासिल कर सकते हैं।
Skills for RJ
एक RJ बनने के लिए आपके अंदर कई तरह की स्किल्स होनी जरूरी है। रेडियो जॉकी को एक बेहतर वक्ता होने के साथ ही सिचुएशन को अच्छे से हैंडल करना भी आना चाहिए। साथ ही उसके अंदर बोलने की कला, प्रेजेंटेशन स्किल भी बिंदास होनी चाहिए। RJ की आवाज प्रभावशाली होने के साथ ही उच्चारण बेहद साफ होना चाहिए। इन सभी के अलावा RJ को आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना भी आवश्यक है। RJ Meaning in Hindi.
RJ को लोगों का मनोरंजन करना होता है, इसलिए उसका बात करने का तरीका ऐसा होना चाहिए कि लोगों को वह प्रभावित कर सके। अगर आप चाहते हैं कि आपको भी लोग पसंद करें तो आपका अपना खुद का अच्छा स्टाइल होना चाहिए। आपको मिमिक्री, कॉमेडी, स्थानीय बोली भी आना चाहिए, ताकि आप अपने रेडियो शो को और भी अधिक मजेदार तरीके से प्रस्तुत कर सकें।
Work of a Radio Jockey
रेडियो जॉकी का काम रेडियो शो होस्ट करना प्रोग्रामिंग, स्टोरी राइटिंग करना, रेडियो एडवरटाइजिंग करना। वैसे तो RJ किसी भी प्रोग्राम को होस्ट करने से पहले पटकथा लिखते हैं, लेकिन फिर भी उनको शो के दौरान चेंज करना आना चाहिए।
Best institute for Radio Jockey Course
रेडियो सिटी स्कूल ऑफ ब्रॉडकास्टिंग, मुम्बई
इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी भोपाल
मुद्रा इंस्टीटयूट ऑफ मास कम्युनिकेशन अहमदाबाद
जेवियर इंस्टीटयूट ऑफ कम्युनिकेशंस मुम्बई
ISOMES इंस्टीट्यूट
एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन नोएडा
एफटीआईआई पुणे
ये भी पढ़ें:
वॉइस आर्टिस्ट कैसे बनें?
आर्ट डायरेक्टर कैसे बनें?
फिल्म में मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें?
उम्मीद है RJ Meaning in Hindi ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। फिर अगर आपके इस आर्टिकल को लेकर कोई भी सवाल या सुझाव हैं तो आप कमेंट के माध्यम से सूचित कर सकते हैं।