Safal Actor Kaise Bane

Safal Actor kaise bane : एक्टिंग फील्ड में कैरियर बनाना आपके लिए एक रोमांचक और लाभदायक कैरियर हो सकता है, लेकिन इसमें सफलता पाने के लिए अधिक धैर्य, कठिन परिश्रम, एक्टिंग पर अच्छी पकड़ और अनुशासन की आवश्यकता होती है।

12वीं के बाद अगर आप एक्टिंग के फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो पहले आपको समझदारी दिखाते हुई एक्टिंग कोर्स करना चहिए। क्योंकि आज एक्टिंग एक हाई कंपटीटिव प्रोफेशन हो चुका है। इसलिए एक्टर बनने के लिये किसी अच्छे एक्टिंग स्कूल का चयन करें।

इस फील्ड में सफल होने के लिये आपको फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने नाम का प्रचार- प्रसार करना होगा।इसके लिए आप फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म पर आप अपनी एक्टिंग की शार्ट वीडियो या लांग वीडियो को अपलोड कर सकते हैं। जिससे आपकी एक्टिंग मे निखार होगा और साथ ही आपकी एक्टिंग स्किल भी अच्छी होगी। safal Actor kaise bane इसके लिए आपको विभिन्न स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी।

Safal Actor kaise bane

आजकल 12वीं के बाद तमाम स्टूडेंट्स का सपना फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्टर या एक्ट्रेस बनने का होता है, लेकिन सही जानकारी न होने की वजह से उनका एक्टिंग फील्ड में कैरियर बनाने का सपना सच नही हो पाता है। लेकिन इस आर्टिकल में एक्टर बनने की हम आपको सारी जानकारी प्रदान करेंगे। चलिये जानते हैं, एक्टर बनने का पूरा प्रोसेस-

ये भी पढ़े:
फिल्म में मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें?
टीवी सीरियल एक्टर कैसे बनें?
फ़िल्म साउंड इंजीनियर कैसे बनें?

1 : एक्टिंग फील्ड में कैरियर बंनाने के लिए आप पूरी तरह से तैयार हो जाएं। इसके लिए आपके अंदर किसी भी तरह का सफलता को लेकर संदेह नही होना चाहिए। अगर आप मेहनत करेंगे तो एक न एक दिन जरूर सफल होंगे।

2: किसी अच्छे एक्टिंग स्कूल का चुनाव करें। आजकल एक्टिंग इंस्टीट्यूट की कमी नही है। हर बड़े शहर में आपको तमाम एक्टिंग इंस्टीट्यूट मिल जाएंगे, लेकिन अच्छे इंस्टीट्यूट आज भी इंडिया में गिने चुने हैं। इसलिए अच्छे एक्टिंग इंस्टीट्यूट से ही कोर्स करें। आगे आर्टिकल में मैं आपको इंडिया के Best Acting Institute के बारे में बता दूंगा, जंहा से आप एक्टिंग कोर्स कर सकते हैं, इन एक्टिंग इंस्टीट्यूट से तमाम एक्टर ने एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है।

3 : थिएटर ग्रुप को भी आप जॉइन कर सकते हैं। एक्टर मनोज बाजपेई तो थिएटर ग्रुप जॉइन करके ही बॉलीवुड के सुपरस्टार बनें है। अगर आप एक्टिंग कोर्स नही करना चाहते हैं तो आपको 1 से 2 साल तक किसी अच्छे थिएटर ग्रुप को जॉइन करना चाहिए। जिससे आपकी एक्टिंग स्किल में निखार आएगा।

4 : अधिक से अधिक एक्टिंग से संबंधित विषयों की पढ़ाई करें। मूवी देखे और उनमें एक्टर किसी तरह से परफार्म करते हैं, उन्हें एनालाइज करें। इससे आप अपने एक्टिंग कौशल को सुधार कर सकते हैं और उनको विस्तारित कर सकते हैं।

5: ऑडिशन दें। जब आप एक्टिंग सीख जाते हैं तो उसके बाद आपके पास अगला प्रोसेस होता है कि अब आपको फिल्म या टीवी सीरियल में रोल पाने के लिए ऑडिशन देना होता है। इसके लिए आप ऑडिशन की जानकारी प्राप्त करते रहें और ज्यादा से ज्यादा ऑडिशन दें।

6 : कास्टिंग डायरेक्टर से संपर्क करें। अगर आपको किसी भी फ़िल्म या टीवी सीरियल के ऑडिशन की जानकारी लेना है तो इसके लिए आप फिल्म प्रोडक्शन हाउस के कास्टिंग डायरेक्टर से संपर्क करें। उनसे उनका कांटेक्ट नंबर लें। जिससे समय- समय पर आप उनसे ऑडिशन की जानकारी लेते रहें। ये भी ध्यान रखें, फर्जी तरह के कास्टिंग डायरेक्टर और कास्टिंग एजेंसी से बच के रहें।

7 : स्ट्रगलर के से संपर्क रखें। फिल्म और टीवी सीरियल के ऑडिशन की जानकारी प्राप्त करने का एक अच्छा तरीका ये भी है कि आप अपने जैसे स्ट्रगल करने वाले लोगों से दोस्ती करें। एक दूसरे के मोब नंबर लें और एक दूसरे को ऑडिशन की जानकारी दें। (Safal Actor Kaise Bane)

8 : व्हाट्स ग्रुप जॉइन करें। फिल्म या टीवी सीरियल के ऑडिशन के लिए मुंबई में कई अच्छे व्हाट्सएप ग्रुप भी हैं, जोकीं आपसे हर महीने 200 से 300 रुपये लेते हैं और आपको ऑडिशन की जानकारी देते हैं। इसलिए आप अच्छी तरह से छानबीन करके किसी अच्छे व्हाट्सएप ग्रुप को ही जॉइन करें।

9: ऑडिशन देने जाएं: जब भी आपको किसी भी फ़िल्म या टीवी सीरियल की जानकारी मिले तो उससे पहले आप ये डिसाइड करें कि आपको किस रोल के लिए ऑडिशन देना है। तो उससे मिलता जुलता लुक बनायें उस तरह के कैरेक्टर में खुद को ढालने की खूब प्रैक्टिस करें। फिर निडर होकर ऑडिशन देने जाये।

ये भी पढ़ें:
फिल्म में प्रोडक्शन मैनेजर कैसे बनें?
म्यूजिक डायरेक्टर कैसे बने?
वौइस् आर्टिस्ट कैसे बनें?

10 : आत्मविश्वास के साथ ऑडिशन दें। अक्सर लोगों को एक्टिंग तो आती होती है, लेकिन उनको खुद पर और अपनी एक्टिंग पर भरोसा नही होता है।जिस वजह से वह ऑडिशन में डर जाते हैं और वे हड़बड़ी के कारण सही से ऑडिशन नही दे पाते हैं। जब आपने एक्टिंग में आने की ठान ही ली है तो फिर एक्टिंग करने से डरना क्यों। पूरे कॉन्फिडेंस से ऑडिशन दें।

11 : अपने आप को किसी से कम न समझें। अक्सर लोग जब ऑडिशन देने जाते हैं तो वे सोंचते हैं कि उसकी एक्टिंग अच्छी है, मेरी नही। इस तरह का ख्याल अपने दिमाग से निकाल दें। भगवान ने हर किसी को यूनिक बनाया है। आप अपने तरीके से ऑडिशन दें।

12 : कैमरा फ्रेंडली बने। काफी लोग ऐसे होते हैं, जोकीं एक्टर तो बनना चाहते हैं, लेकिन के सामने उनकी बोलती बंद हो जाती है। अगर आपको भी कैमरे के सामने या ज्यादा लोगों के सामने बोलने से डर लगता है, तो इस डर को अपने अंदर से निकालें और सिर्फ एक्टिंग पे ध्यान दें।

13 : फिटनेस पर ध्यान दें। फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर बनाने के लिए जरूरी है कि आप अपनी फिटनेस पर ध्यान दें। अपने आप को फिजीकली और मेंटली फिट रखें। इसके लिए आप योग, मेडिटेशन, एक्सरसाइज व जिम जॉइन करें।

14 : अपना लुक सही करें। फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर बनने के लिए जरूरी है कि आपका लुक भी अच्छा होना चाहिए। लुक अच्छा होने का मतलब ये नही आप गोरे हीं हों। बस आपको एक्टिंग अच्छे से आती हो, गोरा होना जरूरी नही।

15 : फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से संपर्क बढ़ाये। अगर आपको फिल्म इंडस्ट्री में जल्दी सक्सेज चाहिए तो जरूरी हैं कि आप फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संपर्क बनाएंगे, जिससे आपको काम मिलने में आसानी हो सकती है।

16: धैर्य रखें। फिल्म इंडस्ट्री में अगर आप एक्टर बनना चाहते हैं तो आपके अंदर धैर्य तो होना ही चाहिए, क्योंकि जरूरी नही है कि आपको 1 से 2 महीने में ही काम मिल जायेँ। हो सकता मिल जाये, लेकिन जरूरी नही। यंहा पर आपको 1 से 2 साल भी लग सकते हैं, हो सकता है, इससे भी ज्यादा टाइम लगे। इसलिए धैर्य न खोएं। अपने काम पर ध्यान दे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ही ले लें, इनको फिल्म इंडस्ट्री में रोल मिलने में 15 साल लग गए, लेकिन वह डटे रहे, और लोगों को एक सफल बॉलीवुड एक्टर बनके दिखाया। (Safal Actor Kaise Bane)

17 : अपने आपको को समय की लिमिट में न बांधे। काफी लोग मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में ये सोचकर आते है, कि एक से 2 साल में अगर उनको काम नही मिला तो वे एक्टिंग को छोड़कर कोई और दूसरा काम करने लगेंगे। यह कोई एक ऐसा फील्ड नही है, जिसमें आपको एक निश्चित समय मे काम मिल जाएगा। यंहा पर आपको 1 दिन में भी काम मिल सकता है और कई सालों में भी नही। लेकिन इसका मतलब ये नही कि आपको कभी फिल्म इंडस्ट्री में काम नही मिल पायेगा। आप जरूर सफल होंगे। बस मेहनत से सही डायरेक्शन में काम करते रहें। सफलता तभी मिलती हैं जब आपके अंदर उस फील्ड से रिलेटेड अच्छा ज्ञान प्राप्त हो जाता है।

18 : मुंबई में एक्टर लोग वर्कशॉप भी आयोजित करते हैं, जिसमे वे एक्टिग के टिप्स बताते हैं। जिनके जरिये आप भी आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह के आप वर्कशॉप में भाग ले सकते हैं।

19 : फ्राड लोगों से बचें। मुंबई में आपको बहुत सारे फ्राड कॉस्टिंग डायरेक्टर और फ्राड कास्टिंग एजेंसी भी मिलेगी, लेकिन आपको नही पता होगा कि ये लोग फ्राड हैं तो इनको पहचानने का बहुत ही आसान तरीका है। ये लोग आपको फ़िल्म में काम दिलाने के बहाने रुपये मांगते हैं। जबकि पैसों से फ़िल्म इंडस्ट्री में काम नही मिलता है। बल्कि आपके टैलेंट से काम मिलता है। इसके अलावा बहुत से लोग आपसे ऑडिशन की फीस या रजिस्ट्रेशन की फीस या कार्ड की फीस आदि के नाम पर पैसों की डिमांड करेंगे, इन लोगों से भी सावधान रहें। असली ऑडिशन की कोई फीस नही होती है।

20 : सोशल मीडिया से फिल्में इंडस्ट्री में काम पाएं। दोस्तों आजकल सोशल मीडिया बहुत ही पॉपुलर है। इसके जरिये भी आप फिल्म इंडस्ट्री में काम पा सकते हैं। आप एक यूट्यूब चैनल बनाएं या फिर फेसबुक पर एक पेज बनायें। वंहा पर आप अपनी एक्टिंग की शार्ट मूवी शूट करके और अच्छे से एडिट करके अपलोड करें। आपके लिए सबसे अच्छा होगा कि आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक अच्छा सा यूट्यूब चैनल या फेसबुक पेज बनाएं और फिर उन पर अपने वीडियोस अपलोड करें। इससे आपकी एक्टिंग में भी निखार आएगा, और आपके पास डेमो वीडियो भी कास्टिंग डायरेक्टर को दिखाने के लिए हो जाएंगे। अगर उनको आपके वीडियोज पसन्द आएंगे तो वे कभी न कभी आपको ऑडिशन के लिए जरूर बुलाएंगे। जब आपके लायक रोल होगा।

ये भी पढ़े:
फ़िल्म में कोरियोग्राफर कैसे बनें?
फिल्म सेट डिज़ाइनर कैसे बनें?
फिल्म आर्ट डायरेक्टर कैसे बनें?

Actor banne ke liye Qualification (How Become Actor in Hindi)

इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए किसी सोइसफिक योग्यता की जरूरत नही होती है। अगर आप बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री या टीवी सीरियल में एक्टिंग करना चाहते हैं तो आप कम से कम 10वीं पास हों, इसके बाद आप एक्टिंग में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

हालांकि इंडिया के बेस्ट इंस्टीट्यूट फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, भारतेंदु नाट्य एकेडमी इनमे एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन होना चाहिए।

Age For Acting Career in Hindi

एक्टिंग में कैरियर बनाने के लिए कोई निश्चित उम्र सीमा नहीं होती है। इस इंडस्ट्री में बच्चे, बूढ़े, जवान, औरत, आदमी हर तरह के रोल के लिए हर उम्र के लोगों की जरूरत होती है। इस तरह से एक्टिंग के फील्ड में किसी भी उम्र के लोग कैरियर बना सकते हैं।

Abhineta (अभिनेता) बनने के लिए स्किल्स

एक्टर बनने के लिए कैंडिडेट में आवश्यक स्किल एक्टिंग है। उसको एक्टिंग में महारत हासिल होनी चाहिए। किसी भी करेक्टर में वह खुद को ढालने में सक्षम हो। इसके साथ ही आत्मविश्वास, कैमरा फ्रेंडली, धैर्य, हिंदी पर अच्छी पकड़ ये स्किल्स जरूरी हैं। (Safal Actor Kaise Bane)

एक्टिंग कोर्स की फीस कितनी होती है।

एक्टिंग कोर्स की फीस विभिन्न स्थानों और फ़िल्म इंस्टीट्यूट के अनुसार भिन्न हो सकती है। इसलिए, फीस की विवरण को जानने के लिए आपको अपनी स्थानीय एक्टिंग स्कूल या संस्था से संपर्क करें।

हालांकि, एक्टिंग कोर्स की औसत फीस करीब 50000 हजार से 5 लाख रुपये के बीच होती है। यह फीस कोर्स के अवधि, स्थान और फ़िल्म इंस्टीट्यूट के स्तर के आधार पर भी भिन्न हो सकती है।

एक्टिंग कोर्स की फीस को अच्छी तरह से जानने के लिए, आपको स्कूल या संस्था की वेबसाइट देखना चाइये, आप संस्थानो में ईमेल या फोन करके पूछ सकते हैं।

एक्टिंग कोर्स कितने साल के होते हैं?

एक्टिंग कोर्स की ड्यूरेशन भिन्न-भिन्न होती है और यह कैंडिडेट विशेष आवश्यकताओं और लक्ष्यों पर निर्भर करता है। कुछ अभिनेता/अभिनेत्रियों ने अपने फिल्मी कैरियर में किसी एक्टिंग स्कूल से फाइनल डिग्री तक नही हासिल की होती है, जबकि कुछ एक्टरों कुछ हफ्तों या महीनों के एक्टिंग कोर्स ही किये होते हैं।

एक्टिंग कोर्स की अवधि विभिन्न फ़िल्म संस्थाओं के द्वारा निर्धारित की जाती है। इसकी अवधि कुछ हफ्तों से लेकर कई साल तक भी हो सकती है। जयदत्तर संस्थानों में एक्टिंग कोर्स की अवधि तीन महीने से 6 महीने तक होती है जबकि कुछ अन्य संस्थान में 2 से 3 साल तक के कोर्स भी होते हैं।

Types of Acting Course

सर्टिफिकेट इन एक्टिंग
डिप्लोमा इन एक्टिंग
पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग
पीजी सर्टिफिकेट इन एक्टिंग
एडवांस डिप्लोमा इन एक्टिंग

What is Scope in Acting (एक्टिंग में कैरियर स्कोप क्या है?)

एक्टिंग के फील्ड में कैरियर स्कोप तो बहुत अच्छा है, लेकिन इस इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिके रहने के लिए आपको अपने उपर खूब और लगातार काम करने की जरूरत होती है। फ़िल्म इंडस्ट्री में आप बॉलीवुड फिल्म, साउथ फिल्मों में काम कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसीरीज में भी एक्टर के लिए अच्छे मौके होते हैं। एक्टर टीवी पर आने वाले विभिन्न शो को भी एंकर के तौर पर होस्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:
एक्टर/एक्ट्रेस कैसे बनें?
फिल्म सिनेमेटाग्राफर?
फ़िल्म में वीडियो एडिटर कैसे बनें?

Best acting for Acting Course

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा
एफटीआईआई पुणे
भारतेंदु नाट्य एकेडमी
बैरी जान एक्टिंग इंस्टीट्यूट
अनुपम खेर एक्टिंग इंस्टीट्यूट
व्हिशलिंग वुड्स इंटरनेशनल मुंबई
किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट
द इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव एक्सलिलेंस

आशा करते हैं, Safal Actor Kaise Bane ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, क्योंकि यंहा पर मैंने Acting Course और कैरियर से जुड़ी सारी जानकारी डिटेल में दी है। फिर भी अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट के माध्यम से पूंछ सकते हैं।

1 thought on “Safal Actor Kaise Bane”

Leave a Comment